आस्ट्रेलियाई चना आने से दाल हुई सस्ती, कीमतों में गिरावट

आस्ट्रेलियाई चना आने से दाल हुई सस्ती, कीमतों में गिरावट
X


नई दिल्ली।
आस्ट्रेलिया ने लगातार स्टॉक खत्म होने की बात कहने वाले जमाखोरों के सारे मंसूबों को पस्त कर दिया है। अब आस्ट्रेलिया से चने की आवक शुरू हो गई है, जिसके चलते 130 रुपए थोक में बिकने वाली चना दाल अब 100 रुपए किलो हो गई है। थोक बाजार में 30 रुपए दाम गिरने के बाद बाजार में चना दाल 20 रुपए किलो सस्ती हो गई है।

अरहर, मूंग और उड़द दाल की कीमतों में गिरावट के बाद अब चना दाल की कीमत गिरनी शुरू हो गई है। अभी तक स्टॉक न होने के कारण चना दाल 130 से 140 रुपए किलो बिक रही थी, लेकिन आस्ट्रेलिया की आवक शुरू होते ही चना दाल के दाम गिरने लगे हैं। कारोबारियों का कहना है कि आस्ट्रेलिया से भारी मात्रा में चने की आवक हो रही है। आने वाले दिनों में इससे चना दाल की कीमत में और गिरावट के संकेत हैं। कारोबारियों का कहना है कि हालांकि अभी दाल मार्कीट में थोड़ी सुस्ती बनी हुई है।

Next Story