Home > Archived > योग छोड़ अपनी मां से मिलने पहुंचे मोदी

योग छोड़ अपनी मां से मिलने पहुंचे मोदी

योग छोड़ अपनी मां से मिलने पहुंचे मोदी
X


अहमदाबाद|
वाइब्रेंट गुजरात समारोह में शामिल होने गुजरात गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां से मिलने गांधी नगर पहुंचे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है, यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया। इन सब कार्यक्रमों के बीच पीएम मोदी समय निकालकर मंगलवार सुबह अपनी मां हीराबेन से मिले। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि वह हर रोज सुबह योग करते हैं लेकिन वह आज योगा छोड़कर अपनी मां से मिलने के लिए गया। यहां उन्होंने नाश्ता किया और उनके साथ समय गुजारा जिससे बहुत अच्छा महसूस हुआ।

आपको बता दें कि पीएम मोदी की मां हीरा बेन 95 साल की हैं और वह गांधी नगर में अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। इससे पहले भी कई बार पीएम मोदी अपनी मां से मिलने के लिए जा चुके हैं।

Updated : 10 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top