Home > Archived > रेलवे स्टेशन पर 15 से शुरू हो सकता है वाईफाई

रेलवे स्टेशन पर 15 से शुरू हो सकता है वाईफाई

रेलवे स्टेशन पर 15 से शुरू हो सकता है वाईफाई
X

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर अगामी 15 सितंबर तक यात्रियों को फ्री वाईफाई की सुविधा मिलना शुरू हो सकती है। इसके लिए स्टेशन पर जोर-शोर से काम चल रहा है। रेलवे द्वारा चलने वाले वाईफाई सिस्टम को लगाने का ठेका नोएडा की वाईफाई कम्युनिकेशन कंपनी सहित करीब आधा दर्जन कंपनियों को दिया गया है। यहां पर 108 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट चलेगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर 48 एक्सेस रेक लगाए गए हैं। एक एक्सेस रैक 100 मीटर के दायरे को कवर करेगा। काम पूरा होने के बाद एक सप्ताह तक टेस्टिंग होगी और इसके बाद यह सुविधा यात्रियों को दे दी जाएगी।

अभी तक नहीं शुरू हुआ एस्कलेटर का काम

सितंबर तक रेलवे स्टेशन पर एस्कलेटर लग जाएगा। यह आश्वासन मई माह में आए डीआरएम एसके अग्रवाल ने ग्वालियरवासियों को दिया था। लेकिन अभी तक एस्कलेटर तो क्या अगस्त माह में चालू होने वाला वाईफाई भी शुरू नहीं हो पाया।

नहीं चली सुशासन एक्सप्रेस

शहर के सामाजिक संगठनों व चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भिंड-इटावा रेल लाइन पर सुशासन एक्सप्रेस, ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को चलाए जाने की मांग भी मई माह में की थी। लेकिन अभी तक इस ओर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।

Updated : 8 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top