राजनाथ सिंह आज करेंगे प्रधानमंत्री से मुलाकात
X
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर घाटी के दौरे के बारे में iएक रिपोर्ट सोपेंगे।
26-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल रात को अपने दो दिवसीय कश्मीर दौरे से वापस लौटा है। प्रतिनिधिमंडल को इस दौरे में कश्मीर में अशांति भंग करने में कोई विशेष सफलता नहीं मिली है। अलगवादिओ ने प्रतिनिधिमंडल से मिलने से मना कर दिया था।
श्री सिंह ने अलगाववादियों के इस रवैये को कश्मीरियत, संविधान और इंसानियत के खिलाफ बताया था। श्री सिंह ने इस राय को खारिज कर दिया कि प्रतिनिधिमंडल का यह दौर विफल रहा और कहा कि प्रतिनिधिमंडल के कुछ गुटो व व्यक्तियों से अच्छे संवाद हुए।
उन्होंने कल अपना दौरा ख़त्म करने से पहले अलगाववादियों को साफ़ सन्देश देते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। गृहमंत्री ने यह भी कहा था कि कश्मीर पर बातचीत के लिए न केवल दरवाजे बल्कि रौशनदान भी खुले है।