दिखना है स्मार्ट तो अपनाएं ट्रेंडी स्टाइल बेल्ट
X
स्टाइलिश बेल्ट्स न सिर्फ आउटफिट्स को अलग अंदाज देते है। बल्कि पर्सनालिटी को भी उभारते है। अब ज्यादातर युवा ये फंकी वाले लुक की जगह प्रिंटेड बेल्ट्स को ज्यादा पसंद करने लगे है। इस समय सुपर स्लिम बेल्ट्स, फ्लोरल, एब्सट्रैक्स, पोलका और एनिमल प्रिंट्स चलन में हैं....
1 स्टाइलिश फॉर्मल बेल्ट कभी भी फैशन में आउट नहीं होते। इसे डैनिम के साथ पहना जा सकता है।
2 प्लेन बकल की जगह पर अब सीक्वेंस बकल भी चलन में आ गए है।
3 कलर फुल और स्लिम बेल्ट मार्केट में आजकल खूब छाई हुई है। इस हर उम्र की लड़कियां ट्राई कर सकती है।
4 वेल्वेट फैब्रिक बेल्ट को जींस या ट्राउजर के साथ मैच कर सकते है।
5 मेटल लुक वाली बेल्ट भी खूब चल रही है। इसे ताे किसी भी तरह की ड्रेस के साथ मिला कर पहन सकते है।
6 एनिमल प्रिंट वाली बेल्ट भी इस समय ट्रेंड में है। यह सभी कलरों में उपलब्ध है। इसे जीस पर जरूर टाई करें।