Home > Archived > अब बिना नेटवर्क के ऐसे करें कॉल

अब बिना नेटवर्क के ऐसे करें कॉल

अब बिना नेटवर्क के ऐसे करें कॉल
X


मोबाइल में नेटवर्क न आ रहा हो और आपका कॉल करना निहायत जरूरी हो तो आप क्या करेंगे? यकीनन आपको बहुत गुस्सा और खीझ पैदा होगी लेकिन फिर सोचेंगे अब कर भी क्या सकते हैं जब मोबाइल में नेटवर्क ही नहीं आ रहा, लेकिन नहीं जनाब आप बहुत कुछ कर सकते हैं। यहां तक की अगर मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा तब भी लोगों को न केवल कॉल कर सकते है बल्कि उनकी कॉल रिसीव भी कर सकते हैं....



सबसे पहले आपको Libon app अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। इस एप का नया फीचर "Reach me" आपको बिना मोबाइल नेटवर्क के भी बात करने की सहूलियत देता है।

इस फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको वाई-फाई ऑन करना होगा। दरअसल वाई-फाई ऑन होने से आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी आसानी से कॉल कर सकेंगे।

इस नए फीचर की अच्छी बात यह है कि अगर आप किसी कॉल को नहीं लेना चाहते तो उसे वॉयस मेल भेज सकते है,इसके लिए आप VolP सर्विस का सहारा ले सकते है।

"Reach me" फीचर की खासियत है कि सभी कॉल आपके रेगुलर मोबाइल नंबर से ही रिसीव होंगे।

बस एक बात का ध्यान रखें कि लिबन एप से कॉल करने के लिए जरूरी है कि रिसीवर (जिसे व्यक्ति को आप कॉल मिलाना चाहते है) के मोबाइल में भी यह एप होना जरूरी है।

Updated : 3 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top