रिज्यूम में न करें ये गलतियां

रिज्यूम में न करें ये गलतियां



1. हर तथ्य व जानकारी को डबल चैक कीजिए ।

2. एक्शन वाले शब्दो का प्रयोग अधिक कीजिए, जैसे-‘टारगेट अचीव किया’ या ‘सेल बढ़ गई’ ।

3. टाइपिग, स्पैलिग या ग्रामर की गलती न हो, यह ध्यान रखिए।

4. ऐसे शब्द ही लिखे, जिन्हें आप जानते हैं ।

5. कॉमा, फुलस्टॉप (पक्चुएशन) की गलतियों से बचे

6. सक्षिप्त नामो (एब्रीविएशस) से बचे ।

7. तारीख लिखने का तरीका हर जगह एक-सा रखे ।

8. एकरूपता लाए यदि एक सब-हैडिग बोल्ड अक्षरो में है, तो बाकी भी ऐसे ही लिखे ।

9. सीवी यदि अग्रेजी मे तैयार करे तो 10-12 पॉइट साइज के अक्षर ठीक रहेंगे।
10.ए-4 साइज और बढिय़ा किस्म का पेपर ले ।

11.पर्याप्त खाली स्थान छोड़ते चले, जिससे रिज्यूमे साफ-सुथरा दिखाई दे ।

12. तिरछे (इटैलिक), कैपिटल लैटर्स अथवा अडरलाइन शब्दों का अत्यधिक प्रयोग न करें।

Next Story