परिवहन विभाग में 26 निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के तबादले

परिवहन विभाग में 26 निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के तबादले
X

ग्वालियर। प्रशासनिक कार्यसुविधा की दृष्टि से परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा मंगलवार को 26 परिवहन निरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं।

इस तबादला सूची में परिवहन निरीक्षक अजीत बाथम को प्रभारी जिला. परिवहन श्योपुर, आर.के. स्वर्णकार को श्योपुर से चैक पोस्ट चिरूला, योगेन्द्र राणा को उज्जैन से चैक पोस्ट सैंधवा, किशोर सिंह बघेल को सैंधवा से उ.द.इंदौर, रामसिया चिकवा को बालाघाट से चैक पोस्ट मालथौन, पहलवान सिंह भिलाला को मालथौन से प्रभारी कार्यालय बालाघाट, राजेन्द्र पाटीदार को सोयल से प्रभारी कार्यालय रतलाम, वीरेन्द्र सिंह यादव को रतलाम से चैक पोस्ट पिटोल, अशोक विश्वकर्मा को भोपाल से चैक पोस्ट सोयत, विवेक दांते को मुल्ताई से प्रभारी कार्यालय गुना, गिरजेश वर्मा को पिटोल से कार्यालय भोपाल, देवचन्द्र शाक्य को चैक पोस्ट अदना नाका से प्रभारी कार्यालय सिंगरौली, अलीम खान को सिंगरोली से चैक पोस्ट चाकघाट एवं उ.द.रीवा, विनोद श्रीवास्तव को चाकघाट से उ.द. सागर, कालीचरण अग्निहोत्री को गुना से प्रभारी कार्यालय राजगढ़ एवं चैक पोस्ट खिलचीपुर, अजय मार्को को खिलचीपुर से प्रभारी कार्यालय नरसिंहपुर, जगदीश मीणा को राजगढ़ से चैक पोस्ट मुल्ताई, सहायक परिवहन उप निरीक्षक के.पी. शर्मा को उडऩदस्ता उज्जैन से प्रभारी चैक पोस्ट कैमाहा, के.डी. शुक्ला को मौरवा से प्रभारी चैक पोस्ट हनुमना, श्रीमान सिंह को भोपाल से चैक पोस्ट चाकघाट, आशुतोष सिंह को चाकघाट से प्रभारी चैक पोस्ट मौरवा, गंगा परिहार को भोपाल से चैक पोस्ट नयागांव, अशोक मोर्य को ग्वालियर से अदनानाका, के.जी. पाण्डे को भोपाल से पहाड़बंधा, सीताराम डबरिया को पहाड़ीबंधा से उज्जैन एवं रज्जन सिंह यादव को चैक पोस्ट कैमाहा से उडऩदस्ता भोपाल किया गया है। वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग द्वारा एएसआई एवं लिपिकों की तबादला सूची भी जारी की जाएगी।

Next Story