Home > Archived > रिलायंस जीओ टावर में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महंगे शौक पूरे करने के लिए की लूट

रिलायंस जीओ टावर में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महंगे शौक पूरे करने के लिए की लूट

रिलायंस जीओ टावर में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महंगे शौक पूरे करने के लिए की लूट
X

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रिलायंस कम्पनी के मोबाइल टावर में गार्ड के साथ मारपीट कर जीओ कार्ड लूटने वाले गिरोह को पकडक़र पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है। बदमाशों के कब्जे से लूट का कुछ माल भी बरामद किया गया है। महंगे शौक पूरे करने के लिए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में सचेती पेट्रोल पम्प के पीछे रिलायंस कम्पनी के मोबाइल टावर में विगत 10 मार्च को अज्ञात बदमाशों ने गार्ड लक्ष्मण सिंह सेंगर के साथ मारपीट कर जीएसएफसी और अन्य कार्ड लूट लिए थे। लूटपाट करने वाले बदमाश मेरठ पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे।

जब पुलिस ने शहर लाकर बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने लूटपाट करना स्वीकार किया। पकड़े गए बदमाश चन्दन पुत्र रविन्द्र नाथ पाण्डे उम्र 28 वर्ष राजीव नगर पटना हाल गली नम्बर तीन ए/20 चतुर्थ तल नई दिल्ली, अपूर्व पुत्र सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उम्र 26 वर्ष निवासी 180 बीएचईएल टाउनसिंक जगदीशपुर अमेठी हाल गली नम्बर तीन द्वितीय तल गणेशनगर शंकरपुर नई दिल्ली, पवन पुत्र राधाकृष्ण सिंह महाराजपुर सहतवार बलिया उप्र हाल गली नम्बर तीन चतुथर््ातल गणेश नगर नई दिल्ली, संदीप पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी बी/53 जगदीशपुरअमेठी हाल गली नमबर तीन गणेश नगर शंकर पुर नई दिल्ली, उत्कर्ष पुत्र प्रकाश जोशी उम्र 24 वर्ष निवासी कानिया रामनगर नैनीताल हाल गणेश नगर नई दिल्ली, क्षितिज पुत्र सुनील कुमार गुप्ता उम्र 26 जगदीशपुर अमेठी हाल निवासी किशनकुंज कॉलोनी शंकरपुर दिल्ली, देवेन्द्र पुत्र रतन जाटव उम्र 31 आशाराम गली मंडावली और भरत विशाल पुत्र मृत्युजंय सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी टकटकपुर गेंस गादेमा के पीछे बनारस हाल गणेश कालोनी शंकर पुर दिल्ली हैं।

अपूर्व श्रीवास्तव ने मंहगे शौक के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। अपूर्व पूना लखनऊ और नोएडा मेंं काम कर चुका था और कार्डों के बारे में जानता था तो वहीं चन्दन ने रिलायंस जिओ के टावर में गुडग़ांव में चार-पांच माह काम किया था, इसलिए कार्डों के बारे में जानते थे और उन्हें अमरीका और इंग्लैण्ड में बेचा था। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो लाख का माल बरामद किया है।

ऑनलाइन बेच दिया सामान
बदमाश काफी शातिर हैं। उन्होंने करोड़ों रुपए कार्डों को ऑनलाइन ही बेच डाला। लाखों रुपए की रकम अपने ऊपर खर्च भी कर डाली। महंगे शौक और मौजमस्ती करने के सभी दोस्त आदी हैं और इसी कारण योजना बनाकर वारदात को कारति कर डाला।

इनका कहना है
पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ के दौरान लाखों रुपए का माल बरामद कर लिया है। लूटपाट करने के बाद बदमाश दिल्ली भाग गए थे।

राघवेन्द्र तोमर
थाना प्रभारी बहोड़ापुर

Updated : 26 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top