पाकिस्तान ने दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को हराकर श्रृंखला जीती

दुबई| पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के दूसरे मैच में विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 16 रनों से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान सरफराज अहमद ने नाबाद 46 और खालीद लतीफ ने 40 रन बनाये।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया लेकिन उसकी शुरूआत ठीक नहीं रही और पाक टीम ने चार रन के स्कोर पर ही ओपनर शर्जील खान (2) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद लतीफ ने बाबर आजम (19) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये 5.5 ओवरों में 54 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से निकाला। लतीफ ने 36 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाये तो वहीं शोएब मलिक ने 28 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के दम पर 37 रनों का योगदान दिया।
मलिक ने आखिरी के ओवरों में कप्तान सरफराज के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 69 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। सरफराज ने 32 गेंदों में पांच चौंकों की मदद से नााबाद 46 रन बनाये। सरफराज को इस शानदार प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। वेस्टइंडीज की तरफ से सैमुअल बद्री,ड्वेन ब्रावो और कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट को एक-एक विकेट हासिल हुआ।