राष्ट्रोत्थान न्यास की ज्ञानप्रबोधनी व्याख्यान माला आज से
X
विद्वान वक्ताओं का होगा व्याख्यान
पत्रकारों को जानकारी देते राष्ट्रोत्थान न्यास ग्वालियर के अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र बांदिल व सचिव सुरेश गुप्ता।
ग्वालियर । राष्ट्रोत्थान न्यास ग्वालियर द्वारा तीन दिवसीय ज्ञानप्रबोधनी व्याख्यान माला का आयोजन 24 सितंबर शनिवार से किया जाएगा। सांस्कृतिक अस्मिता से जुड़े विषयों पर आयोजित होने वाली यह व्याख्यान माला राष्ट्रोत्थान न्यास भवन माधव महाविद्यालय के सामने नई सडक़ के तराणेकर सभागार में शाम छह बजे से प्रारंभ होगी। उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता में राष्ट्रोत्थान न्यास ग्वालियर के अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र बांदिल व सचिव सुरेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी।
उन्होंने बताया कि इस व्याख्यान माला में 24 सितम्बर शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सहकार्यवाह (मध्यभारत) हेमंत मुक्तिबोध ‘राष्ट्र से राष्ट्रवाद तक’ विषय पर अपना व्याख्यान देगें। इसी क्रम में 25 सितंबर रविवार को ‘हिन्दुत्व-एक वैज्ञानिक जीवन दृष्टि’ विषय पर व्याख्यान के मुख्य वक्ता पेसीफिक विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति भगवती प्रसाद शर्मा होगें। प्रो. राजेन्द्र बांदिल व सुरेश गुप्ता ने बताया कि श्री शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक होने के साथ -साथ स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक भी हैं।
आप डब्ल्यूटीओ के मैक्सिको, हॉगकांग एवं नैरोबी में आयोजित सम्मेलनों में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आपने वाणिज्य एवं प्रबंध शास्त्र की अनेक पुस्तकों का लेखन किया है। व्याख्यान माला का समापन 26 सितंबर सोमवार को होगा। इस दिन ‘भारतीय परिवार की संकल्पना’ विषय पर अध्येता एवं चिंतक महर्षि अभय कात्यायन मुख्य वक्ता के रूप में अपना संबोधन देगें।
प्रो. बांदिल एवं श्री गुप्ता ने शहर के गणमान्यजनों से आग्रह किया है कि सांस्कृतिक अस्मिता से जुड़े विषयों पर आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यानमाला में उपस्थित होकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पत्रकार वार्ता में सुधीर शर्मा एवं हेमन्त त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
*****