पीएम मोदी से मिला जापान-भारत संसदीय मैत्री लीग प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली। जापान-भारत संसदीय मैत्री लीग का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला।
हिरोयुकी होसोंदा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गत 18 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर के सेना के आधार शिविर पर हुए आतंकी हमले में मारे गए जवानों के प्रति संवेदना प्रकट की। बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद का सामना करने के लिए अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग और आतंकवाद के प्रयाजकों को अलग-थलग करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का स्वागत किया।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि भारत-जापान रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए जापान में मजबूत द्विदलीय समर्थन है। साथ ही उच्च प्रौद्योगिकी सहयोग विशेष रूप से हाई स्पीड रेलवे में हुई प्रगति का स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के द्विपक्षीय दौरे को मजबूत बनाने में 2015 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के भारत दौरे को ऐतिहासिक बताया और कहा कि भविष्य में वह जापान का दौरा करेंगे।
*****