ब्रिगेडियर गगनेजा का निधन

ब्रिगेडियर गगनेजा का निधन
X

चंडीगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंजाब के सह संघचालक ब्रिगेडियर (रि.) जगदीश गगनेजा का गुरूवार को लुधियाना के दयानन्द मेडिकल कालेज में निधन हो गया। ब्रिगेडियर गगनेजा का 6 अगस्त को हुए प्राणघातक हमले के बाद से ही दयानन्द मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। उनको हमलावरों ने तीन गोलियां मारी थीं। ब्रिगेडियर गगनेजा ने सुबह लगभग सवा नौ बजे अंतिम सांस ली।

ब्रिगेडियर गगनेजा के निधन के बाद से अस्पताल व आसपास के सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गये हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्वयं सेवक व विशिष्ट लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हो गये। ब्रिगेडियर गगनेजा का अंतिम संस्कार शाम चार बजे जालंधर कैंट में होगा।

गौरतलब है कि ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा पर 6 अगस्त की रात्रि आठ बजे जालंधर में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने प्राणघातक हमला किया था। इस हमले में ब्रिगेडियर गगनेजा को तीन गोलियां लगी थीं। हमले के तत्काल बाद स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से उन्हें पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनकी हालत नाजुक होने के कारण अगले दिन लुधियाना के दयानन्द मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। जहां पर सेना व पीजीआई के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा था लेकिन उनके गुर्दे का संक्रमण काफी बढ़ गया था जिसको दूर करने का प्रयास चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था लेकिन वह उसमें असफल रहे।

ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा पर हुए हमले की जांच पंजाब सरकार एसआईटी से करा रही थी लेकिन एसआईटी द्वारा जांच में खास प्रगति नहीं होने के कारण पंजाब सरकार ने पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंप दी है। सीबीआई भी अभी हमलावरों तक पहुंचने में नाकाम रही है।

Next Story