पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 24 व 25 को

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 24 व 25 को
X

ग्वालियर। जिला प्रशासन की पहल पर पासपोर्ट विशेष शिविर का आयोजन 30 सितम्बर और एक अक्टूबर को जिलाधीश कार्यालय में आयोजित होगा,लेकिन आवेदक को पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले दी गई ऑनलाइन आवेदन की तारीख अब बदल दी गई है।

आवेदक पासपोर्ट पोर्टल पर 24 और 25 सितम्बर को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 30 सितम्बर और एक अक्टूबर को सुबह 9-30 बजे शिविर प्रांरभ होगा। पासपोर्ट शिविर में ग्वालियर संभाग के लोग आवेदन कर सकते हैं। कुल 350 पासपोर्ट इस दौरान बनाए जाएंगे।

एडीएम शिवराज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि पासपोर्ट अधिकारी भोपाल ने ऑनलाइन आवेदन की तारीख में परिवर्तन किया है। 25 को रविवार होने के कारण लोग पासपोर्ट शिविर का लाभ उठा सकें इसलिए ऐेसा किया गया है।

Next Story