इस पेड़ पर लगते हैं पैसे!

नई दिल्ली। कई बार आपने लोगों के मुंह से कहते हुए सुना होगा कि पैसे पेड पर लगते है क्या। इसका आशय है कि मेहनत करके ही पैसे हासिल किए जाते है और पेड पर तो सिर्फ फल ही लगते है। लेकिन अब कोई आपके सामने यह वाक्य बोले तो उससे कह दीजिएगा हां, पैसे पेड पर लगते है।
सोशल मीडिया में इन दिनों ब्रिटेन के स्कॉटिश हाईलैंड के पीक डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट में एक ऐसा ही पेड़ है, जिसपर सिक्के लगे हैं।वायरल फोटो में पेड़ के तने के बीच के हिस्से में भी अगल-अगल देशों के सिक्के लगे हैं। सबसे ज्यादा ब्रिटेन के सिक्के लगे है।
बताया जा रहा है कि पैसों से लदा यह पेड़ 1700 साल पुराना है। इस पेड़ पर कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां सिक्के न दिखाई दे। स्थानीय लोग इस पेड़ को लेकर तरह तरह की कहानियां बताते हैं। कोई कहता है कि कई सालों पुराने पेड़ पर भूतों का बसेरा है तो कोई कहता है कि यहां देवता निवास करते हैं।
मान्यता है कि इस पेड़ पर सिक्के लगाने से उनकी मुराद पूरी हो जाती है। अगर कोई प्रेमी जोड़ा यहां आकर सिक्के लगाए तो उसका रिश्ता और मधुर और सालों-साल तक चलता है। यहां भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। वो भी इस पेड़ पर सिक्के लगाकर जाते है।