... हरी झंडी मिलते ही चल पड़ी लिंक एक्सप्रेस

... हरी झंडी मिलते ही चल पड़ी लिंक एक्सप्रेस
X

अंचल के लोगों को मिलेगा लाभ: अनूप


ग्वालियर| लिंक एक्सप्रेस के चलने से अंचल के लोगों को लाभ मिलेगा। केन्दीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के कारण न केवल इन्दौर इंटरसिटी झांसी जाने से बच गई बल्कि एक और ट्रेन इटावा के लिए ग्वालियर के यात्रियों को मिल गई। यह बात मुरैना सांसद अनूप मिश्रा ने आज ग्वालियर स्टेशन पर झांसी से आई लिंक एक्सप्रेस को इटावा के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कही।

इससे पहले झांसी से 12 कोचों की झांसी-ग्वालियर-इटावा लिंक एक्सप्रेस गुरूवार की शाम 4.20 मिनट पर ग्वालियर पहुंची। इसके बाद यहां से 4 कोच इंदौर इंटरसिटी के लिए शंटिंग कर शेष आठ कोच के साथ ट्रेन को इटावा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री मिश्रा के साथ ही महापौर विवेक नारायण शेजवलकर,सभापति राकेश माहौर व साडा अध्यक्ष राकेश जादौन भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि लिंक एक्सप्रेस झांसी से 12 कोच के साथ चलेगी। यह ट्रेन झांसी से शाम 5.25 पर रवाना होगी और शाम 7 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। शाम को ग्वालियर पहुंचने के बाद इस ट्रेन के चार कोच अलग कर सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार को ग्वालियर.इंदौर इंटरसिटी में जोड़ दिए जाएंगे। इसमें एक एसएलआर, एक थर्ड एसी और दो स्लीपर कोच रहेंगे। इसके बाद इंदौर इंटरसिटी रवाना हो जाएगी। वहीं लिंक एक्सप्रेस आठ कोचों के साथ शाम 7.15 बजे इटावा के लिए रवाना हो जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा, स्टेशन प्रबंधक पीपी चौबे, डिप्टी एसएस राजेश शुक्ला, आरपीएफ निरीक्षक टीके अग्निहोत्री, जीआरपी थाना प्रभारी प्रकाश सेन, भाजपा मीडिया प्रभारी अजय अरोरा आदि भी उपस्थित थे।

रेल मंत्री ने दिखाई हरी झण्डी
वहीं ट्रेन को झांसी से रेल मंत्री सुरेश प्रभु और केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने रेल भवन से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर 2.50 बजे रवाना किया।

स्टेशन पर उमड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़
झांसी से आने वाली लिंक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने पहुंचे मुरैना सांसद अनूप मिश्रा जब ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बने वीआईपी गेस्ट रूम में पहुंचे, तो वहां भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। जिसके चलते आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Next Story