आसूस जेनवॉच 3 स्मार्ट वाच लांच

आसूस ने आईएफए ट्रेड शो 2016 से पहले अपनी नई स्मार्टवॉच जेनवॉच 3 लांच कर दी। इस स्मार्टवॉच में जेनवॉच 2 की तुलना में बड़ा बदलाव डिस्प्ले को लेकर किया गया है।
इस बार कंपनी गोल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है और यह सिर्फ एक साइज में आता है। जेनवॉच 3 की कीमत 229 यूरो (करीब 17,000 रुपए) रखी गई है जो जेनवॉच 2 मॉडल की तुलना में बहुत ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, जेनवॉच 3 को अक्टूबर महीने में जर्मनी और अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा।
एंड्रॉयड पर चलने वाले आसूस जेनवॉच 3 में 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 400ब्400 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 287 पीपीआई है। कंपनी वॉच के साथ 50 कस्टम वॉच फेस देगी। इसके अलावा फेसडिजाइनर एप के बारे में भी बताया गया है जिसकी मदद से यूजर अपनी पसंद का वॉच फेस कस्टमाइज या बना पाएंगे।
यह एक डिजिटल क्राउन, कस्टमाइजेबल बटन और जेनफिट एक्टिविटी ट्रैङ्क्षकग एप को शुरू करने वाले बटन के साथ आता है। फिटनेस फीचर के बारे में आसूस ने कहा है कि जेनवॉच 3 का ट्रैकर 95 फीसदी सटीक कदमों की गिनती करेगा। यह पुश-अप, रनिंग और सिट-अप जैसे एक्टविटी को भी कैपचर करेगा। नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 2100 चिपसेट से लैस आसूस जेनवॉच 3 में 512 एमबी रैम है।