बुरे ऋणों के चलते घटी बैंकों की कमाई : जेटली

बुरे ऋणों के चलते घटी बैंकों की कमाई : जेटली
X

भारत सरकार के टीबीआई व केआईईटी के सहयोग से निःशुल्क प्रशिक्षण

आगरा। विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग, भारत के उपक्रम टैक्नोलाॅजी बिजनेस इन्क्यूबेटर एवं कृष्णा इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी, गाजियाबाद के सहयोग से एक निःशुल्क उद्यमिता कम्प्यूटर साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत कम्प्यूटर सीखने के इच्छुक युवक व युवतियों को छह सप्ताह तक निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र व छात्राएं किसी भी कार्यदिवस में सिकंदरा-बोदला रोड स्थित अन्ना आइकाॅन के द्धितीय तल स्थित भारतीय कम्प्यूटर संस्थान पर दिनांक 24 सिंतबर तक आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। दिनांक 26 सिंतबर को भारतीय कम्प्यूटर संस्थान में आवेदकों का साक्षात्कार होगा।

भारतीय कम्प्यूटर संस्थान के निदेशक गौरव वार्ष्णेय ने बताया कि कम्प्यूटर सीखने के इच्छुक छात्र-छात्राओं की उम्र 18 से 35 वर्ष व विज्ञान वर्ग में स्नातक होना आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कोरल ड्रा, फोटोशाॅप व वेबसाइट निर्माण की जानकारी और प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Next Story