धरी रह गईं सारी तैयारियां, ट्रेन से नीचे नहीं उतरे चेयरमैन
X
स्टेशन पर हुई विशेष साफ सफाई
ग्वालियर। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल मंगलवार की दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़-देहरादून एक्सप्रेस से ग्वालियर आए। उनके आगमन से पहले प्लेटफार्म पर विशेष रूप से साफ.-सफाई की गई। अधिकारी-कर्मचारी ड्रेसकोड में प्लेटफार्म पर तैनात हो गए, लेकिन यह सब तैयारियां उस समय बेकार साबित हो गईं जबकि चेयरमैन विशेष कोच से बाहर ही नहीं निकले।
मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही नजारा कुछ बदला-बदला सा दिखाई दे रहा था। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर सफाई के साथ ही रेलवे ट्रैक को भी साफ किया गया। कुछ रेलवेकर्मी पटरियों से कचरा बीन रहे थे तो कुछ ब्लीचिंग पाउडर डाल रहे थे। प्लेटफॉर्म पर अधूरे निर्माण कार्यों के पास भी कर्मचारी काम करते दिखे। कई सफाईकर्मी तो चेयरमैन के सैलून के आसपास ही खड़े होकर कचरा बीनते हुए ब्लीचिंग पावडर डालते रहे। अपने निर्धारित समय से करीब पांच मिनट पहले 3.20 पर चंडीगढ़-देहरादून एक्सप्रेस ग्वालियर के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर पहुंची। ट्रेन में सबसे पीछे चेयरमैन का स्पेशल सलून लगा हुआ था।
अधिकारियों को उम्मीद थी कि ट्रेन के पहले आने के कारण चेयरमैन ट्रेन से उतर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ट्रेन निर्धारित समय पर स्टेशन से रवाना हो गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा, स्टेशन मास्टर पीपी चौबे, सीटीआई आरके कराडा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ट्रेनों व स्टेशन पर गश्त करते दिखे जवान
चंडीगढ़- देहरादून एक्सप्रेस जैसे ही ग्वालियर स्टेशन पर आकर रूकी, उसी समय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान ट्रेन व स्टेशन पर गश्त करते दिखाई दिए।