धनु

आपको जिन क्षेत्रों में असफलताओं का सामना करना पड़ा है, उन में आपको इस सप्ताह से नए सिरे से सफलता प्रसन्नता और कारोबारी लाभ की प्राप्ति की परिस्थिति बनेगी। इस की शुरूआत इसी सप्ताह से होगी और परिणाम आगामी तीन से चार सप्ताह के बीच मिलने लगेगा। अतएव आप आशा और संकल्प के साथ क्रिया शील बने रहें। रविवार सोमवार मंगलवार बुधवार शनिवार अनुकूल और लाभ दायक हैं।
Next Story
