बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल का हुआ गठन

* बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये संकल्प दिवस मनाया
* सत्येन्द्र पाल सिंह होंगे झांसी विधानसभा प्रत्याशी
झांसी। आज राजकीय संग्रहालय में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण को लेकर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जो कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने बुन्देलखण्ड निर्माण के संकल्प की शपथ ली। सभी अतिथिगणों ने महारानी लक्ष्मीबाई की फोटो पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर बुन्देलखण्ड क्रांति दल का गठन किया गया तथा घोषणा की गई कि यह दल पूरी तरह से राजनैतिक दल होगा, जिसका उद्देश्य बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण व विकास होगा तथा राज्य निर्माण के लिये एकदम निचले स्तर से आंदोलन चलाया जाएगा। इस अवसर पर झांसी विधानसभा से कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह को प्रत्याशी भी घोषित किया गया। आज के सम्मेलन की अध्यक्षता बुन्देलखण्ड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने की व मुख्य अतिथि के रुप में सभी धर्मों के धर्मगुरु के रुप में धर्माचार्य व सिद्धेश्चर मंदिर के महंत आचार्य हरिओम पाठक, सरदार ज्ञानी महेन्द्र सिंह व शहर काजी मौलाना हासिम उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुये केन्द्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने बुन्देलखण्ड क्रांति दल के निर्माण की घोषणा की व कहा कि आज का सम्मेलन कई बातों को लेकर महत्वपूर्ण है। हमारा प्रथम और अंतिम लक्ष्य बुन्देलखण्ड का निर्माण है। हम बुन्देलखण्ड निर्माण को ध्यान में रखते हुये लोकतांत्रिक, समाजवाद व पंथ निरपेक्षता के सिद्धांतों पर चलते हुये गरीब, मजदूर, किसान, छात्रों, महिलाओं व अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करेंगे और कितनी भी कठिनाई आये हम अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करेगें।
केन्द्रीय महासचिव शैलेन्द्र कुमार गौर ने बुन्देलखण्ड प्रांत निर्माण का प्रस्ताव रखते हुये झांसी विधानसभा से प्रत्याशी के लिये कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नाम की घोषणा की तथा कहा कि बुन्देलखण्ड के लोगों को सभी पार्टियों ने धोखा दिया है। उमा भारती ने भी अपना वायदा नहीं निभाया है। अब बुन्देलखण्ड के लोग खुद अपनी पार्टी बनाकर राज्य निर्माण करायेंगे। सभा को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि धर्माचार्य व सिद्धेश्वर मंदिर के महंत आचार्य हरिओम पाठक ने कहा कि सारे प्रस्तावों का हल बुन्देलखण्ड प्रांत निर्माण में ही है। कार्यक्रम के संचालन मुकेश कुमार द्वारा सम्मेलन के प्रारंभ में कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत करते हुये दल की प्रस्तावना व संविधान को पढ़ा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सभा में डा.बाबूलाल तिवारी, डा.पी.सिंह, सूती मिल यूनियन के नेता ललितेश्वर सिंह ने सूती मिल के कर्मचारियों के अवशेष वेतन को लेकर, पंकज कुमार मिश्रा ने मूलभूत समस्याओं बिजली, पानी व सड़क के लिये, जमील अंसारी ने युवाओं की समस्याओं पर, सुरेश तिवारी ने सिंचाई को लेकर, अली हसन राईन व बकाउल्ला खान ने मंहगाई पर प्रस्ताव रखे। जो सर्वसम्मति से पारित किये गये।
आज के सम्मेलन में मुख्य रुप से डा.डी.पी. सिंह गौर, बी.बी. सिंह परमार, डा. अरविंद यादव, सुधाकर मिश्रा, मो. नईम मंसूरी, लोकेन्द्र सिंह यादव, विक्रम सिंह, संगम सिंह, अभय सिंह कुशवाहा, आरिफ शेख, शकील अहमद, जामिन हुसैन, शादाव अली आदि ने विचार व्यक्त करते हुए बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन का समर्थन किया।
आज के सम्मेलन में मुख्य रुप से दिनेश भार्गव, बुन्देलखण्ड क्रांति सेना के नेता भारत सिंह यादव, श्रीमती साधना सेंगर, मृत्युन्जय सिंह, मो. अज्जू खान, प्रद्युम्न दुबे, रामस्वरुप सिकरवार, अजय सोलंकी, बृजेश सिंह पायक, श्रीमती रीता सिंह, श्रीमती शोभा कुशवाहा, श्रीमती अलका सिसोदिया, पंकज सीरोठिया, आरिफ कमाल, देवेन्द्र अहिरवार, अनवार अहमद मंसूरी, आशुतोष निगम, मो. हमीद मंसूरी, इदरीश खान, आनंद अवस्थी, देवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, तहसीन, उमर, वेदप्रकाश नामदेव, पुष्पेन्द्र सिंह, धीरेंद्र पाल सिंह, शरद प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने किया व श्रीमती सलिल चौहान ने आभार व्यक्त किया।