इलाहाबाद में दो दुकानों का ताला टूटा, लाखों की चोरी

इलाहाबाद। जिले के हण्डिया थानान्तर्गत बासूपुर चैराहे पर स्थित मोबाइल की दो दुकानों का ताला तोड़कर चोर शुक्रवार की रात लाखों रूपये की सम्पत्ति उठा ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। खबर यह भी है कि चोरी करते समय चोर सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गयें है। हालांकि पुलिस कहना है कि कितने की चोरी हुई इसका कोई लिखित प्रमाण नहीं मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के बासूपुर चैराहा निवासी मो.इरशाद की मोबाइल की दुकान घर के आगे हिस्से में है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात वह दुकान बंद करके प्रतिदिन के भांति सो गया। शनिवार की सुबह वह उठा तो उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। यह देखते ही उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे।
इस बीच पता चला कि पड़ोसी के दुकान का भी ताला टूटा हुआ है और उसके भी सभी सामान बिखरे हुए मिले। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सीसी टीवी फुटेज में चोरों की गतिविधियां कैद हो गयी है। पुलिस कहना है कि मामले का खुलासा अतिशीघ्र कर लिया जायेगा। चोरी कितने की हुई है। अभी तक कोई लिख पढ़ी में वादी ने कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं चर्चा है कि चोर नगदी एवं कीमती मोबाइलों के सेट सहित लाखों की सम्पत्ति चोर ले गये है।