Home > Archived > थाना प्रभारी ने तुड़वाई गरीब की झोपड़ी

थाना प्रभारी ने तुड़वाई गरीब की झोपड़ी

थाना प्रभारी ने तुड़वाई गरीब की झोपड़ी
X

न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक को दिए जांच और कार्रवाई करने के आदेश

ग्वालियर। गुढ़ागुढ़ी का नाका क्षेत्र में स्थित सांई कॉलोनी में प्लॉट खरीदने वाले एक दबंग के कहने पर तत्कालीन कम्पू थाना प्रभारी विजय सिंह तोमर ने दबंग के पड़ौसी की झोंपड़ी को उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के सहयोग से तुड़वा दिया। पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़त ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया है कि पीडि़त के विरुद्ध गैर कानूनी कार्रवाई रोकी जाए तथा इस मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
सांई कॉलोनी निवासी होतम सिंह ने अभिभाषक एच.के.शुक्ला के माध्यम से उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर शिकायत की है कि उसके पड़ौस में अखिलेश गुप्ता ने प्लॉट खरीदा है। अखिलेश ने इस प्लॉट पर कब्जा नहीं लिया था।
उसने कम्पू थाना प्रभारी विजय सिंह तोमर के सहयोग से उसका मकान खाली कराने का प्रयास किया तथा थाने के आरक्षक संतोष सिंह और सुभाष को घर पर बैठाकर जबरदस्ती उसकी झोंपड़ी को तुड़वा दिया। याचिकाकर्ता ने दोनों आरक्षकों के घर पर बैठे हुए तथा झोंपड़ी तोड़े जाने संबंधी फोटो भी न्यायालय में पेश किए हैं। न्यायालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को नोटिस जारी कर मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई और पीडि़त के विरुद्ध गैर कानूनी कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है।

Updated : 10 Sep 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top