आरबीआई ने नीतिगत दरों में नहीं किया कोई बदलाव

आरबीआई ने नीतिगत दरों में नहीं किया कोई बदलाव
नई दिल्ली| आरबीआई की ओर से मौद्रिक नीति की द्वैमासिक समीक्षा जारी की गई। जानकारी के अनुसार, आरबीआई ने मुख्य नीतिगत दर 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखी है।
इस बात की संभावना पहले से जताई जा रही थी कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन खुदरा मुद्रास्फीति के रुझानों को देखते हुए मौद्रिक नीति की अपनी आखिरी समीक्षा में नीतिगत ब्याज दर में फिलहाल शायद ही कोई ढील दें। मुद्रास्फीति इस समय संतोषजनक स्तर से कुछ ऊपर है।
जानकारी के अनुसार, आरबीआई ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान बरकरार रखा है। मार्च 2017 तक मुद्रास्फीति पांच प्रतिशत के लक्ष्य से उपर जाने का जोखिम है। आरबीआई ने कहा है कि जीएसटी कार्यान्वयन से कारोबारियों का उत्साह बढ़ेगा और अंतत: निवेश में वृद्धि होगी। विदेशी बांडों (एफसीएनआर-बी) के भुगतान से बाजार में कोई व्यवधान नहीं होगा।
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि धन होने के बावजूद बैंकों ने नीतिगत दर में कटौती का अब तक केवल हल्का फायदा ही ग्राहकों को दिया है।