Home > Archived > रियो ओलंपिक: सानिया-प्रार्थना की जोड़ी पहले ही दौर में बाहर

रियो ओलंपिक: सानिया-प्रार्थना की जोड़ी पहले ही दौर में बाहर

रियो ओलंपिक: सानिया-प्रार्थना की जोड़ी पहले ही दौर में बाहर
X

रियो ओलंपिक: सानिया-प्रार्थना की जोड़ी पहले ही दौर में बाहर

रियो डी जेनेरियो। लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी के हार के बाद शीर्ष भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा व प्रार्थना थोंबारे की जोड़ी भी रियो ओलंपिक-2016 के पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं।

सानिया-प्रार्थना की जोड़ी को महिला युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में शुआई पेंग और शुआई झांग की चीनी जोड़ी ने तीन सेटों में 7-6 (6), 5-7, 7-5 से हराया।

सानिया और प्रार्थना को पहले सेट से ही संघर्ष करना पड़ा। भारतीय जोड़ी 70 मिनट के कठिन संघर्ष के बाद यह सेट टाई ब्रेकर तक तो खींचने में सफल रही, लेकिन टाई ब्रेकर में वे अपनी लय कायम नहीं रख पाईं। पहला सेट गंवाने के बाद सानिया ने जरूर वापसी की और दूसरे सेट में जीत हासिल कर मैच में बराबरी कर ली।

हालांकि चीनी जोड़ी ने तीसरे और निर्णायक सेट में सानिया-प्रार्थना को कड़ी टक्कर दी और अंतत: जीत हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया। सानिया-प्रार्थना ने हालांकि दो घंटे 44 मिनट तक चीनी जोड़ी को कठिन संघर्ष करने के लिए मजबूर किया।

Updated : 7 Aug 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top