Home > Archived > राष्ट्रकवि की कविताओं से लें प्रेरणा

राष्ट्रकवि की कविताओं से लें प्रेरणा

राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर गहोई समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

ग्वालियर। समाज के विकास में गहोई वैश्य समाज का विशेष योगदान है। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर आज समाज द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें याद करना भी इसी की एक कड़ी है। गुप्तजी की कविताओं से हमें राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती है। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती पर गहोई वैश्य समाज द्वारा बुधवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में यह बात उपस्थित अतिथियों ने कही। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री श्रीमती मायासिंह थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नारायण सिंह कुशवाह, डीजीपी होमगार्ड एमजी गुप्त, गहोई वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नारायण सांवला एवं पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम कुचिया उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथियों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को शॉल, श्रीफल व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

इनका हुआ सम्मान
डीजीपी होमगार्ड मैथिली शरण गुप्त,डीआईजी विसबल आरके अरुसिया, एसपी रेलवे जबलपुर सविता सुहाने, डीजीएमपीएनबी, नई दिल्ली अशोक कुमार गुप्ता, साहित्यकार श्रीमती मधु सरावगी, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द माथुर, महेन्द्र कुशवाह, रविन्द्र झारखरिया, , दिनेश गुप्ता, बलराम सोनी, हरीश दुबे, राजदेव पाण्डे के साथ ही गहोई वैश्य समाज से साहित्यकार रामस्वरूप विजपुरिया, पूर्णिमा सेठ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम सुधीर गुप्ता, डॉ. आनंद विजपुरिया आदि का सम्मान किया गया।

विशाल चल समारोह निकला

इससे पूर्व प्रात: 9 बजे महापौर विवेक शेजवलकर के साथ ही गहोई वैश्य समाज और विभिन्न संगठनों ने मैथिलीशरण गुप्त चौराहा पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद शाम 4 बजे विशाल चल समारोह निकाला गया जो कि गहोई भवन, दत्त मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होता हुआ चेम्बर ऑफ कॉमर्स पहुंचा। चल समारोह में आकर्षक झांकियां शामिल थीं, विभिन्न स्थानों पर समाज बंधुओं ने स्वागत किया। इसमें संस्था के अध्यक्ष रमेश बाबू गंधी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कारखेमऊ, उपाध्यक्ष कमल किशोर सेठ, महामंत्री रामप्रकाश सोनी, कोषाध्यक्ष घनश्याम कंथरिया सहित अन्य पदाधिकारी , सदस्य व बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संयोजन सुधीर गुप्ता ने किया।a

Updated : 4 Aug 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top