Home > Archived > रक्षा मंत्रालय ने पिछले दो वर्षों में 108 समझौतों पर हस्ताक्षर किए: पर्रिकर

रक्षा मंत्रालय ने पिछले दो वर्षों में 108 समझौतों पर हस्ताक्षर किए: पर्रिकर

रक्षा मंत्रालय ने पिछले दो वर्षों में 108 समझौतों पर हस्ताक्षर किए: पर्रिकर
X

रक्षा मंत्रालय ने पिछले दो वर्षों में 108 समझौतों पर हस्ताक्षर किए: पर्रिकर

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने पिछले दो वित्तीय वर्षों में रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए 112736.81 करोड़ रूपए के 108 समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं जिनमें 72303.34 रूपए के 73 समझौते भारतीय उद्योगों के साथ हुए हैंI

यह जानकारी रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को संसद में एक प्रश्न के उत्तर में दीI उन्होंने कहा कि रक्षा उपकरण रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) के अनुरूप ख़रीदे जाते हैंI भारतीय और विदेशी कंपनियों के साथ इस सारी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने से पहले सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता हैI

रक्षामंत्री ने कहा कि नयी डीपीपी 01 अप्रैल से लागू हुयी है, संस्थागत और व्यवस्थित बनाने की प्रक्रियाओं के द्वारा 'मेक इन इंडिया ' पहल को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैI यह स्वदेशी डिजाइन, विकास और रक्षा उपकरणों, प्लेटफार्मों, सिस्टम और उप प्रणालियों के निर्माण में सहायक हैI उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योग की भागीदारी में वृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए ''मेक'' (बनाने) की प्रक्रिया को परिष्कृत किया गया है।

Updated : 3 Aug 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top