पाक ने खराब किए घाटी के हालात: महबूबा मुफ्ती

पाक ने खराब किए घाटी के हालात: महबूबा मुफ्ती
X

पाक ने खराब किए घाटी के हालात: महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कश्मीर घाटी में शांति का माहौल तलाशने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली आकर मुलाकात की।इस बीच बैठक से पहले ही हुर्रियत नेता मिरवाईज की गिरफ्तारी के साथ ही सरकार ने अपना सख्त रुख साफ कर दिया था। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने नौजवान और शनिवार को पुलिसकर्मी के मारे जाने की घटनाओं पर दुख जताया।

महबूबा मुफ्ती ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि खून-खराबा रुके लेकिन, पाकिस्तान उनकी कोशिशों पर पानी फेर रहा है। मोदी लाहौर तक चले गए और तमाम बुरे हालातों के बीच गृहमंत्री भी पाक गए लेकिन, पाकिस्तान की ओर से हालात लगातार खराब ही करने की कोशिश हो रही है।"

मुफ्ती ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जी ऐसे लोगों के कश्मीर की समस्याओं के लिए तैनात करें, जिन पर कश्मीर के लोग विश्वास कर सकें। प्रधानमंत्री ने नवाज शरीफ को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया, और पाकिस्तान भी गए, लेकिन दुर्भाग्यवश पठानकोट का हमला हुआ।" इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से कश्मीर में शांति कायम करने के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी ने जहां से छोड़ा था हम वहां से शुरू करेंगे।

महबूबा मुफ्ती ने कहा, " एक माँ के रूप में यह मुझे परेशान करता है कि लोगों बच्चों को पुलिस स्टेशन पर पत्थर फेंकने के लिए उकसाते हैं। क्या इससे समस्या का समाधान होगा? जो युवाओं को उकसाते हैं वे बातचीत नहीं करना चाहते, जो बात करना चाहते हैं उनसे बातचीत होनी चाहिए।"

इससे पहले मुख्यमंत्री महबूबा ने गुरुवार को कहा था कि 95 फीसदी कश्मीरी अमन चाहते हैं केवल 5 फीसदी लोग ही घाटी के मौजूदा हालात के लिए जिम्मेदार हैं।

कश्मीर में शांति के लिए इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर घाटी गए थे। वहां उन्होंने गुरुवार को पैलट गन पर रोक लगाने और सुरक्षाबलों को संयम बरतने की बात कही थी

Next Story