फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या

फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या
चंडीगढ़। हरियाणा के फरीदाबाद में मेट्रो स्टेशन पर तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक जवान ने शुक्रवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मेट्रो स्टेशन पर गोली की आवास सुनकर अफरातफरी मच गई।जवान के पास से प्राप्त सुसाइट नोट में आत्महत्या का कारण घरेलू कलह बताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेट्रो स्टेशन पर रूटीन के तहत केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई थी। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने अपनी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। लेकिन जैसे ही लोगों को मामले का पता चला, हालात सामान्य हो गए। जवान की तलाशी लेने के बाद उसकी जेब में एक सुसाइट नोट पाया गया है। जिसमें उसने आत्महत्या का कारण घरेलू कलह बताया है।
मृत जवान की पत्नी को घटना की सूचना दे दी गई है। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच प्रारम्भ कर दी गई है। है।