....और एटीएम से उड़ा दिए 42 हजार रुपये

....और एटीएम से उड़ा दिए 42 हजार रुपये
एक व्यक्ति से किसी ने एटीएम के पिन नंबर पूछ कर नेट बैंकिंग के जरिए 42 हजार 900 की ठगी कर ली। फोन करने वाले शख्स ने पहले पीडि़त के बहनोई को फोन कर एटीएम कार्ड बंद होने की जानकारी देने के साथ गारंटर के तौर पर नंबर मांगे थे। तब बहनोई ने साले के मोबाइल नंबर दिए। उदयमंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल पहाडग़ंज द्वितीय नाईयों का बास के रहने वाले किशनाराम पुत्र निंबाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पिछले सप्ताह उसके बहनोई का फोन आया कि उसका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। इस संबंध में एक बैंक मैनेजर नंबर मांग रहा है। गारंटर के तौर पर वह तुमसे बात करेगा।
इस पर अज्ञात शख्स ने किशनाराम के नंबर पर फोन किया और उसके एटीएम कार्ड के पिन नंबर पूछे इसके बाद तीन चार बार मैसेज आए कि उसके कचहरी स्थित एसबीबीजे खाते से 42 हजार 906 रूपए निकाले गए है। उदयमंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।