Home > Archived > भारत मां का सिर ऊंचा कर रहे हैं खिलाड़ी: पवैया

भारत मां का सिर ऊंचा कर रहे हैं खिलाड़ी: पवैया

भारत मां का सिर ऊंचा कर रहे हैं खिलाड़ी: पवैया
X

एलएनआईपीई द्वारा ओलम्पिक इंस्परेशनल दौड़ आयोजित

ग्वालियर। भारतीय सेना सरहद पर जिस तरह से भारत माता की रक्षा कर रही है। ठीक उसी प्रकार भारतीय खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेलों ओलम्पिक में पदक जीतकर भारत माता का सिर ऊंचा कर हमें गौरवान्वित कर रहे हैं। यह बात रविवार को लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित ओलम्पिक इंस्परेशनल दौड़ के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।

इस अवसर पर संभागायुक्त एस.एन. रूपला, जिलाधीश डॉ. संजय गोयल, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एसोसिएशन के ब्रिगेडियर स्टीव स्मेल उपस्थित थे। श्री पवैया ने कहा कि इस बार म.प्र. के चम्बल से अंकित शर्मा लॉग जम्प में और सात महिला खिलाड़ी ओलम्पिक में भाग ले रही हैं, जो कि म.प्र. के लिए बेहद खुशी की बात है। इससे पूर्व संस्थान के कुलपति प्रो. दिलीप कुमार दुरैहा ने अतिथियों का शॉल, श्रीफल, मोमेन्टो भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात श्री पवैया ने दौड़ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। दौड़ के शुरुआत में कावेरी दल के तीन घुड़सवार थे, जो भारतीय तिरंगा, ओलम्पिक ध्वज व एलएनआईपीई ध्वज लिए हुए थे। दौड़ संस्थान के टैगोर सभागार से शुरू होकर स्टेशन, पड़ाव, सिंधिया कन्या विद्यालय, लक्ष्मीबाई समाधि से होते हुए वापस टैगोर सभागार पर जाकर समाप्त हुई।

कार्यक्रम का समापन संस्थान के कुलपति प्रो. दिलीप कुमार डुरैहा ने सभी दलों के नेतृत्वकर्ता को मोमेन्टो व प्रमाण-पत्र भेंटकर किया। इस अवसर पर कार्यकारी कुलसचिव प्रो. एस. मुखर्जी, प्रो. जे.पी. वर्मा, प्रो. रमेशपाल, प्रो. ए.एस. साजवान, प्रो. जी.डी. घई, डॉ. पी.के. दास एवं डॉ. दिलीप तिर्की आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता वाजपेयी एवं डॉ. संजीव यादव ने किया।

दौड़ में इन दलों ने लिया भाग
इंस्परेशनल दौड़ में स्केटर्स, बच्चे, ओटीए, 17वीं विहार रेजीमेंट, केव्ही नम्बर-1, एमपी स्पोर्टस एकेडमी, 222 फील्ड रेजीमेंट, सिंधिया कन्या विद्यालय, सेन्टपॉल, ग्वालियर ग्लोरी, सिंधिया बॉयज, बीएसफ, एसएएफ, 786 एडी, 72 ट्रिको, एस.एस. हायर सेकेण्ड्री स्कूल, मिसहिल स्कूल, 24 जीडीआरएस, शा. जीवाजीराव, एलएनआईपीई फिटनेश मेम्बर, शा. शिक्षा निकेतन, केव्ही, शा. कन्या विद्यालय, एचएसएस नम्बर-2, पी.डी. कॉन्वेन्ट, एमएलबी शामिल थे।

Updated : 1 Aug 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top