बुलंदशहर गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधिकारियों समेत 7 सस्पेंड

बुलंदशहर गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधिकारियों समेत 7 सस्पेंड
बुलंदशहर। उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में मां और बेटी के साथ हुई गैंगरेप की घटना में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां पुलिस अधिकारियों, बुलंदशहर थाना कोतवाली देहात के पुलिसकर्मियों समेत सात को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि सोमवार तक सभी आरोपियों की गिरफ्तार हो जाएगी। मामले में रेप पीड़िता नाबालिग लड़की के पिता ने कहा कि यदि घटना के दोषियों को तीन महीने के अंदर सजा नहीं मिली तो उनका पूरा परिवार सुसाइड कर लेगा।
नाबालिग के पिता ने कहा कि पुलिस ने हमें तीन महीने की डेडलाइन दी है। ये घटना खराब लॉ एंड ऑर्डर के चलते ही हुई है। यदि तीन महीने में हमें न्याय नहीं मिला तो हम जहर खा लेंगे। इस मामले में लापरवाही करने वाले एसएसपी, सिटी एसपी और सीओ समेत पुलिस के सात अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया।
बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात की पुलिस चौकी के महज कुछ ही दूरी पर यह घटना घटी। घटना शुक्रवार रात की है। पीड़ित परिवार दो बड़े भाई रात को मां की तेहरवीं करने घर जा रहे थे। कार में दोनों भाई, दोनों पत्नी और बड़े भाई का बेटा और और छोटे भाई की 11 साल की बेटी थी।
लगभग एक दर्जन बदमाशों ने हथियारों के बलबूते एसेंट गाड़ी पर लोहे की भारी चीज फेंकी। जब गाड़ी रुकी, तो बदमाशों ने पहले तो लूटपाट की और बाद में गाड़ी के पास दोनों भाईयों को बांधकर मां और उसकी 11 साल की बेटी को हाइवे से खींचकर खेतों में ले गए और उनका गैंगरेप किया।