आतंकियों के निशाने पर दिल्ली और पंजाब, अलर्ट जारी

आतंकियों के निशाने पर दिल्ली और पंजाब, अलर्ट जारी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आतंकी हमलों का खतरा मंडरा रहा है। खुफिया सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस एक अधिकारी के मुताबिक, कुछ आतंकी अलग-अलग कारों में जम्मू-कश्मीर से हथियारों के साथ निकले हैं। पंजाब के इस पुलिस अधिकारी का कहना है कि आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी पंजाब से होते हुए दिल्ली में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं।
वहीं, आतंकी घटनाओं को देखते हुए पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है। वहीं, पंजाब पुलिस के इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी है।
दिल्ली पुलिस ने इस सूचना के बाद अपनी चौकसी बढ़ा दी है। इस बाबत पुलिस ने सभी आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग के आदेश दे दिए हैं। महत्वपूर्ण स्थलों और इमारतों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इतना ही नहीं, धार्मिक स्थानों के अलावा, बाजार, बस अड्डोंं-रेलवे स्टेशनों पर खास सुरक्षा बरतने को कहा है।