इंग्लैंड ने एकमात्र टी-20 में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने एकमात्र टी-20 में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया
साउथम्प्टन। इंग्लैंड ने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने नाबाद 73 रन बनाये। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 140 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में दो विकेट खोकर 144 रन बनाये।
बटलर ने अपने नाबाद 73 रनों की पारी में 49 गेंद खेलकर चार छक्के और तीन चौके लगाये। जिसकी बदौलत 15 गेंद शेष रहते इंग्लिश टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया। बटलर के अलावा इयोन मोर्गन ने नाबाद 47 रन बनाये। इस हार के साथ ही श्रीलंका का इंग्लैंड का शर्मनाक दौरा खत्म हो गया जिसमें नौ अंतरराष्ट्रीय मैचों में से वह एक भी नहीं जीत सकी । इंग्लैंड ने तीसरी ही गेंद पर जासन राय (0) का विकेट गंवा दिया जबकि जेम्स विंस 16 रन बनाकर आउट हो गए । इसके बाद हालांकि बटलर और मोर्गन ने बिना कोई विकेट गंवाये टीम को जीत तक पहुंचाया ।
दूसरी ओर श्रीलंका के बल्लेबाज लियाम डासन की गेंदों का सामना नहीं कर पाये जिसने पहले ही मैच में 27 रन देकर तीन विकेट लिये । क्रिस जोर्डन ने भी तीन और लियाम प्लंकेट ने दो विकेट चटकाये। श्रीलंका के लिये दिनेश गुणतिलका ने 26 और दिनेश चांदीमल ने 23 रन का योगदान दिया।