Home > Archived > अब बिना आधार कार्ड नहीं मिलेगा रेलवे टिकट

अब बिना आधार कार्ड नहीं मिलेगा रेलवे टिकट

अब बिना आधार कार्ड नहीं मिलेगा रेलवे टिकट
X

अब बिना आधार कार्ड नहीं मिलेगा रेलवे टिकट!

नई दिल्ली। रेलवे जल्द ही रेलवे टिकट बुक कराने के लिए आधार कार्ड को जरूरी करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने यात्री टिकट सेवा को आधार कार्ड से जोडऩे की पूरी तैयारी कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी पर रोकथाम लगाना है।

रेलवे का यह निर्णय पिछले साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा आधार कार्ड को लेकर की गई टिप्पणी के संदर्भ में आया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आधार योजना को केवल सरकारी योजनाओं तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता।

बता दें कि आधार कार्ड योजना की शुरुआत आम जनता की मदद के लिए 7 साल पहले की गई थी। इसका लक्ष्य लोगों को बैंकिंग अथवा अन्य सेवाओं के उपयोग लिए एक विशिष्ट पहचान नंबर उपलब्ध कराना था।

सूत्रों के अनुसार, इस योजना को दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में वरिष्ठ नागरिक, स्वतंत्रता सेनानी और दिव्यांग जैसी आरक्षित छूटों के लिए आधार कार्ड जरूरी किया जाएगा।

Updated : 6 July 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top