बारिश के मौसम में कुछ ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल

बारिश के मौसम में कुछ ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल
X

बारिश के मौसम में कुछ ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल


मॉनसून आने पर हमे गर्मी से राहत तो मिल जाती है, लेकिन त्वचा बहुत ऑइली हो जाती है, जिसकी वजह से हमें त्वचा का अच्छी प्रकार से ख्याल रखना चाहिये। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनकी त्वचा रूखी ही रहती है, तो ऐसे ये टिप्स आपको एक स्वस्थ और चमकदार त्वचा देने में मदद करेंगी।


1. चेहरे के पोर्स मे जमे हुए तेल और गंदगी को निकालने के लिये अच्छे स्क्रब का प्रयोग करें। इसके लिये आप चाहें तो दरदरा पिसा बादाम, संतरे या नींबू के छिलके के पावडर में दही मिलाएं और पेस्ट बनाएं। इस पेस्‍ट से चेहरे की मसाज 2-3 मिनट करें। फिर बाद में चेहरे को प्‍लेन पानी से धो लें। बेस्ट रिजल्ट पाने के लिये हफ्ते में दो तीन बार ऐसा करें।

2. एक अंडे का सफेद भाग लें, उसमें 3 चम्मच ओट्स मिक्स करें। फिर उसमें 1 चम्मच शहद और कुछ बूंद संतरे का रस या गुलाजबल मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगा कर 30 मिनट के लिये छोड़ दें। इस फेस मास्‍क को हफ्ते में दो बार लगाएं जिससे चेहरा फ्रेश और ग्लो करे। आप चाहें तो ऑरेंज पील मास्‍क भी लगा सकती हैं।

3. अंडे का सफेद हिस्सा निकालें और उसमें थोड़ा सा ओट्स मिक्स कर के ब्लैकहेड पर लगाएं। एक बार जब पैक सूख जाए, तब इसे उंगलियों से गीला कर के रगड़ कर छुड़ाएं। इस विधि को हफ्ते में दो बार करें। बाद में इसे प्लेन पानी से धो लें।

Next Story