उज्जैन - विक्रम विश्वविद्यालय से लापता हुए 27 कश्मीरी छात्र , खुफिया एजेंसी अलर्ट

उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय से लापता हुए 27 कश्मीरी छात्र , खुफिया एजेंसी अलर्ट
उज्जैन। मामला मध्य प्रदेश के जिला उज्जैन का है, उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के 27 कश्मीरी छात्र पिछले 20 दिन से लापता हैं। बताया जा रहा है कि ये छात्र ईद मनाने के लिए अपने घर गए हुए थे। जिनके वापस लौटने की अब तक कोई खबर नहीं है । एकाएक कश्मीरी छात्रों के इस तरह संदेहास्पद रूप से गायब होने से खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं।
जानकारी अनुसार विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि बी-ब्लॉक हॉस्टल में 14 कश्मीरी छात्र रहते हैं। इसके अलावा शेष छात्र शहर के अलग-अलग हिस्सों में किराए से कमरा लेकर रह रहे थे। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों द्वारा वॉर्डन को विधिवत तौर पर घर जाने की सूचना भी दी गयी थी।
लेकिन तीन सप्ताह गुजरने के बावजूद छात्रों के वापस नहीं लौटने से हड़कंप मचा हुआ है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने हॉस्टल सहित अन्य जगहों पर रहने वाले कश्मीरी छात्रों की सूची तैयार की तो खुलासा हुआ कि कुल 27 कश्मीरी छात्र ईद के बाद से अब तक लापता हैं।
हॉस्टल वार्डन प्रो. कनिया मेड़ा का कहना है कि हॉस्टल में रहने वाले कुछ कश्मीरी छात्र ईद पर अवकाश लेकर गए थे। जाने की तो विद्यार्थियों ने सूचना दी थी, लेकिन आने के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया और अभी भी कोई सूचना नहीं है।
मामला कश्मीरी छात्रों से जुड़ा होने की वजह से खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों ने अपने स्तर पर इन छात्रों की लोकेशन का पता लगाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत सभी छात्रों की सूची को कश्मीर भेजा गया है, जहां उनकी मौजूदगी की पड़ताल की जा सके।