Home > Archived > दिनदहाड़े आभूषणों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश

दिनदहाड़े आभूषणों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश

दुकान में घुसकर ज्वैलर्स को लूटा

ग्वालियर। कुछ दिन शांत रहने के बाद लुटेरे रविवार को एक बार फिर बाहर निकले और दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दुकान में घुसकर लुटेरे ने ज्वैलर्स से आभूषणों से भरा बैग छीना और अपने साथी की मोटर साइकिल पर बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित न्यू फोर्ट कॉलोनी में रहने वाले महेश सोनी की कोटेश्वर मंदिर के पास ओम गुरु ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दोपहर एक बजे के करीब महेश अपनी दुकान पर बैठे हुए थे तभी दो युवक दुकान पर पहुंचे और पेण्डल दिखाने की कहने लगे। युवकों को महेश सोनी बैग से जेवरात निकालकर दिखाने लगे। इसी दौरान युवकों के हाव-भाव देखकर उन्होंने जेवरात देने से मना कर दिया और उन्हें दुकान के बाहर कर दिया। बाद में एक युवक दुकान के अदंर आया और जेब से रुपए निकालकर दिखाते हुए कहने लगा कि मुझे वो ही सामान दे दो, जो दिखाया था।

महेश सोनी ने रुपए देखकर जिस बैग में जेवरात रखे थे, उनको उठाया ही था कि तभी युवक ने उनके गाल पर चांटा जड़ दिया। जब तक वह माजरा समझ पाते, इससे पहले ही लुटेरे ने हाथ में झपट्टा मारा और जेवरातों से भरे दोनों बैगों को छीनकर बाहर मोटर साइकिल पर खड़े साथी लुटेरे के साथ बैठकर फरार हो गया। लुटेरे दो लाख से ज्यादा का माल लूटकर ले गए। ज्वैलर्स दुकान के बाहर निकले और लूटेरों को पकडऩे के लिए शोर मचाया, लेकिन तब तक वह गाड़ी से फरार हो चुके थे। दिनदहाड़े ही लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार से पूछताछ की। महेश का कहना है कि मोटर साइकिल पर नम्बर साफ नहीं दिखाई दे रहे थे। आसपास तलाश करने पर भी लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

योजना से आए थे लुटेरे
महेश सोनी ने लुटेरों को सामान दिखाने के बाद एक बार मना कर दिया था, लेकिन लुटेरों ने योजना के मुताबिक अपना पैंतरा बदला और जेब से रुपए निकालकर कांउटर पर रख दिए। रुपए देखकर महेश ने एक बार फिर जेवरात निकाले और लुटेरे अपनी योजना में सफल हो गए। बताया गया है कि लुटेरे शराब के नशे में थे।
फिर रविवार को हुई लूट
काली पल्सर मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने दो माह पहले रविवार के दिन ही लगातार लूट की वारदात कर आतंक मचा दिया था। एक बार फिर खामोशी के बाद लुटेरों ने रविवार को ही वारदात कर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

Updated : 18 July 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top