Home > Archived > राज्यों एवं केंद्र के साथ-साथ काम करने से ही हो सकता है विकास: मोदी

राज्यों एवं केंद्र के साथ-साथ काम करने से ही हो सकता है विकास: मोदी

राज्यों एवं केंद्र के साथ-साथ काम करने से ही हो सकता है विकास: मोदी
X

राज्यों एवं केंद्र के साथ-साथ काम करने से ही हो सकता है विकास: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंटर स्टेट काउंसिल मीटिंग में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में राज्य की सरकारों को साथ रहकर काम करने का मंत्र दिया। मोदी ने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों को साथ लेकर चलना देश के हित के लिए जरुरी है। वहीं, राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी चाहिए कि वे केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करें और देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने में सहयोग करे। पीएम ने इस मीटिंग के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह की भी सराहना की। पीएम ने कहा कि राज्यों के साथ सहयोग बढ़ाना उनकी प्राथमिकता है।

पीएम मोदी ने आंबेडकर को किया याद, जब आप सामाजिक सुधार के बारे में सोचते हैं, तो आपकी काफी आलोचना होती है। पंचायतों और स्थानीय निकायों को 14वें वित्त आयोग की अवधि में 2 लाख 87 हजार करोड़ रुपए की रकम मिलेगी जो पिछली बार से काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर चले। 2006 के बाद ये बैठक नहीं हो पाई, लेकिन मुझे खुशी है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी ने इस प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का प्रयास किया।

पीएम ने एनडीए के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा, 16 साल पहले इसी मंच से वाजपेयी ने कहा था, भारत जैसे बड़े और विविधता से भरे लोकतंत्र में वाद-विवाद, विवेचना और विचार विमर्श से ही ऐसी नीतियां बन सकती हैं, जो जमीनी सच्चाई को ध्यान रखती हैं। इंटर स्टेट काउंसिल ऐसा मंच है जिसका इस्तेमाल नीतियों को बनाने और उन्हें लागू करने में किया जा सकता है।
53 कानूनों में बदलाव के जरिए बैंकों में पड़े 40 हजार करोड़ राज्यों को देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इंटर स्टेट काउंसिल की 11वीं बैठक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यक्षता की। वहीं, इस मीटिंग में सभी केंद्रीय मंत्री और राज्यों के सीएम मौजूद रहे।
53 कानूनों में बदलाव के जरिए बैंकों में पड़े 40 हजार करोड़ राज्यों को देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इंटर स्टेट काउंसिल की 11वीं बैठक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यक्षता की। वहीं, इस मीटिंग में सभी केंद्रीय मंत्री और राज्यों के सीएम मौजूद रहे।

Updated : 16 July 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top