ब्रैक्जिट पर जल्द बातचीत शुरू करें: ओलांद

ब्रैक्जिट पर जल्द बातचीत शुरू करें: ओलांद
पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री थेरेसा मे से आग्रह किया है कि वे ब्रेक्जिट मसले पर जल्द वार्ता शुरू करें।
ओलांद के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने कल फोन पर बातचीत की। मे ने बुधवार को ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला है। बयान के अनुसार मे और ओलांद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सक्रिय रूप से विकसित करने पर सहमत हुए जिससे सभी क्षेत्रों में फ्रांस और ब्रिटेन एकजुट होंगे।
फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने अपनी इच्छा जाहिर की है कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के संबंध में जल्द से जल्द बातचीत शुरू की जानी चाहिये। ब्रिटेन में गत माह हुए जनमत संग्रह में नागरिकों ने ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग किये जाने के पक्ष में वोट किया था।
Next Story