आयकर विभाग की नजर कर चोरों पर, 33 हजार लोग नहीं कर रहे रिटर्न फाइल

आयकर विभाग की नजर कर चोरों पर, 33 हजार लोग नहीं कर रहे रिटर्न फाइल
X

तीस सितम्बर के बाद होगी छापामार कार्रवाई

ग्वालियर। आयकर रिटर्न फाइल नहीं करने में हमने भोपाल जैसे शहर को पीछे छोड़ दिया है। यहां भोपाल से चार गुना अधिक लोग ऐसे हैं जो रिटर्न ही फाइल नहीं करते। जानकारी के अनुसार शहर में 33000 ऐसे करदाता हैं जो रिटर्न ही जमा नहीं कर रहे हैं, जबकि भोपाल में इनकी संख्या मात्र आठ हजार है। वहीं आयकर विभाग ऐसे करदाताओं पर तीस सितम्बर के बाद छापामार कार्रवाई करेगा।

उल्लेखनीय है कि पूरे देश सहित ग्वालियर में अघोषित आय को घोषित करने के लिए आयकर विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के सेमीनार आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में व्यापारी भी पहुंच रहे हैं। केन्द्र सरकार के निर्देश पर आयकर अधिकारियों द्वारा लोगों से कहा जा रहा है कि आप 30 सितम्बर तक अपनी अघोषित आय की घोषणा कर दें तो मात्र 31 से 45 प्रतिशत कर चुकाना होगा। इसमें यह भी नहीं पूछा जाएगा कि आपके पास इतना पैसा कहां से और कैसे आया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके बावजूद भी लोगों द्वारा न तो आय घोषित की जा रही है और न हीं रिटर्न फाइल किया जा रहा है।

पिछले वर्ष पकड़ी थी 45 करोड़ की कर चोरी
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2015-16 में शहर में 24 स्थानों पर कार्रवाई की थी, जिसमें ग्वालियर शहर में 45 करोड़ का कर अपवंचन सामने आया था, जिसमें से 18 करोड़ रुपया विभाग में जमा हो चुका है शेष राशि पर जांच चल रही है।

तैयार है सूची, आदेश का इंतजार
आयकर विभाग ने ऐसी 33 हजार करदाताओं की सूची तैयार कर ली है जो अपना रिटर्न फाइल नहीं कर रहे हैं। आयकर विभाग द्वारा सभी को 30 सितम्बर तक का समय दिया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अगर इसके बाद भी लोग अपनी आय घोषित नहीं करते हैं तो विभागीय स्तर पर शहर में एक के बाद एक छापामार कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सूची को वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि तीस के बाद छापामार कार्रवाई करने के आदेश जारी हो जाएंगे।

Next Story