यूएस ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में हारे अजय जयराम
X
यूएस ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में हारे अजय जयराम
एल मोंटे| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गये। जयराम टूर्नामेंट में भारत की अंतिम उम्मीद थे, लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
33 मिनट तक चले मुकाबले में जयराम को जापान के कांता सुनेयामा ने अंतिम चार के मुकाबले में 21-10, 21-14 से करारी मात दी। जयराम ने क्वार्टर फाइनल में भारत के ही शटलर आनंद पवार को मात दी थी। जयराम इस सत्र में यूएस ओपन में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय थे। पवार के अलावा, रियो ओलंपिक के पुरुष युगल में चुनौती पेश करने को तैयार मनु अत्री व बी सुमित रेड्डी और महिला युगल में मेघना जकामपुडी व पूर्विशा राम की जोड़ी के सफर पर अंतिम आठ में ही ब्रेक लग गया था। इस टूर्नामेंट में स्टार शटलर साइना नेहवाल व पीवी सिंधू ने हिस्सा नहीं लिया।
जयराम और सुनेयामा के बीच पहले गेम की शुरुआत में बढ़िया टक्कर देखने को मिली। एक समय सुनेयामा सिर्फ एक अंक से आगे थे, लेकिन 7-6 के स्कोर बाद सुनेयामा ने अगले 12 पॉइंट में से 11 जीतकर स्कोर 18-7 कर दिया। इसके बाद सुनेयामा को जीत में ज्यादा जोर नहीं आया और उन्होंने गेम पर 21-10 से कब्जा कर लिया। दूसरे गेम में भी जयराम ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन 14-15 के स्कोर के बाद अगले छह पॉइंट सुनेयामा के खाते में गए और जापानी खिलाड़ी ने फाइनल में जगह बना ली। जयराम पिछले एक पखवाड़े में दूसरी बार किसी प्रमुख टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारे हैं। जयराम ने बाद में ट्विटर पर हार पर निराशा जताई।