बुरहान वानी के एनकाउंटर पर कश्मीर में भड़की हिंसा, 11 की मौत

बुरहान वानी के एनकाउंटर पर कश्मीर में भड़की हिंसा, 11 की मौत
X

बुरहान वानी के एनकाउंटर पर कश्मीर में भड़की हिंसा, 11 की मौत

श्रीनगर| कश्मीर में आतंकवादी कमांडर बुरहान वानी को मार गिराये जाने के बाद भीड़ की हिंसा और झड़पों में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि सुरक्षा बलों के 96 जवानों सहित 126 लोग घायल हो गए। हालात को देखते हुए घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है और साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शांति की अपील करते हुए प्रदर्शनों के दौरान मौतों पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सुरक्षाबलों से भीड़ नियंत्रण के लिए जरूरत से अधिक बल प्रयोग से बचने के लिए कहा। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कश्मीर में हिंसा की घटनाओं में कीमती जानें चली जाने पर गहरा दुख जताया और शांति की अपील की।

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पूरी घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है और किसी नयी समस्या से बचने के लिए कुछ रोक लगायी गयी हैं। पुलिस ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ ने एक थाने पर हमला करके इसमें आग लगा दी और थाने में रखे हथियारों से गोली चलाकर तीन पुलिसकर्मियों को घायल किया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी लापता हैं। प्रदर्शनों के बीच आतंकवादियों ने पुलवामा में थाने पर हमला कर दिया जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। संवेदनशील स्थिति को देखते हुए अमरनाथ यात्रा भी रोक दी गई है और पुलिस का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होने की संभावना होने पर इसे बहाल किया जाएगा।

हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन का बुरहान का उसके पैतृक स्थल त्राल में दफना दिया गया। हिंसक भीड़ ने घाटी में कई स्थानों पर पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के प्रतिष्ठानों पर हमला किया और तीन पुलिस प्रतिष्ठानों सहित कई इमारतों को आग के हवाले किया। इस वजह से तीन पुलिसकर्मी लापता हैं।

त्राल में बुरहान के अंतिम संस्कार में हजारों लोग एकत्र हुए। अंतिम संस्कार में भाग लेने आने वाले लोगों से टकराव से बचने के लिए त्राल और इसके आस पास के क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की कोई तैनाती नहीं की गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजीपी (सीआईडी) एसएम सहाय ने कहा, ‘हमारा आज का दिन बहुत मुश्किल रहा।’ उन्होंने स्थिति कुछ इलाकों में खराब, उत्तरी कश्मीर जैसे क्षेत्रों में गंभीर नहीं और श्रीनगर में नियंत्रण में बताई।

घाटी के कई स्थानों पर बुरहान की मौत के अगले दिन से हिंसक प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़पों में 11 लोग मारे गये हैं। सहाय ने कहा कि इनमें से आठ की मौत सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में हुई जबकि एक ब्यक्ति की मौत डूबने से हुई। सहाय ने कहा कि पुलवामा के जिला पुलिस लाइंस पर भी आतंकी हमला हुआ जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया।

Next Story