नक्सलियों का आईटीबीपी कैम्प पर हमला, दागे रॉकेट

नक्सलियों का आईटीबीपी कैम्प पर हमला, दागे रॉकेट
X

नक्सलियों का आईटीबीपी कैम्प पर हमला, दागे रॉकेट



नई दिल्ली।
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के ऑपरेटिंग बेस पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया। जवाब में आईटीबीपी के जवानों ने भी कार्रवाई की और दोनों तरफ से करीब 600 राउंड फायरिंग हुई।

भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) ऑपरेटिंग बेस पर नक्सलियों ने यह हमला बुधवार रात किया। फिलहाल इस हमले से किसी तरह के जान-माल की क्षति के बारे में अब तक किसी तरह की सूचना नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार यह हमला मर्दापाल क्षेत्र में स्थित भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस के शिविर पर किया गया। कैंप को निशाना बनाते हुए तीन अलग-अलग दिशाओं से हमला किया गया। तकरीबन 3 घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। नक्सलियों ने आईटीबीपी के कैंप पर 4 रॉकेट लॉन्चर भी दागे। गोलीबारी देर रात 12.40 बजे के आस-पास शुरू हुई और 3 बजे तक चलती रही। कोंडागांव एसपी संतोष सिंह ने बताया कि देशी राकेट लांचर से कैंप पर हमला किया गया। राकेट लांच हाथ से बनाये हुए लग रहे हैं। इसमें किसी फैक्ट्री मेड की सील नहीं । एक राकेट फटा है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। आईटीबीपी के जवानों ने बहादुरी से नक्सलियों का सामना किया। हमले में आईटीबीपी के किसी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा है।

मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कैम्प पर की गयी फायरिंग की तीव्र निन्दा की है। उन्होंने कहा है कि नक्सलियों ने अपनी इस बेतुकी हरकत से एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे आम जनता के शांतिपूर्ण जीवन में व्यवधान डालना चाहते हैं और आदिवासी बहुल बस्तर अंचल के विकास की राह में बाधक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बस्तर संभाग के सभी जिलों के शांतिपूर्ण विकास के लिए वचनबद्ध है।

Next Story