Home > Archived > रात भर गुल रही आधे शहर की बिजली

रात भर गुल रही आधे शहर की बिजली

रात भर गुल रही आधे शहर की बिजली

भीषण गर्मी में करवटें बदलते हुए गुजरी रात,गुस्साए नागरिकों ने विद्युत उपकेन्द्र में की तोडफ़ोड़

ग्वालियर। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में अपेक्षा से अधिक विद्युत भार (लोड) बढ़ जाने से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था लडख़ड़ा गई है। इसके चलते सोमवार-मंगलवार की रात लगभग आधे शहर की बिजली गुल रही। इससे गुस्साए नागरिकों की भीड़ ने जहां कॉर्मल कॉन्वेंट विद्युत उपकेन्द्र पर ऑपरेटर के साथ मारपीट और कार्यालय में तोडफ़ोड़ की वहीं फूलबाग उपकेन्द्र पर भी जमकर हंगामा किया। इससे दोनों उपकेन्द्रों पर पुलिस बल बुलाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर शहर में महलगांव और मोतीझील स्थित 220 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्रों से बिजली आपूर्ति की जाती है। बताया गया है कि सोमवार की रात करीब 11 बजे 220 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे लगभग आधे शहर की बिजली गुल हो गई।
हालांकि लगभग एक घण्टे में उपकेन्द्र में आई खराबी को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, लेकिन इसी दौरान फूलबाग स्थित विद्युत उपकेन्द्र में लगा 5 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर अचानक फैल हो गया। इससे फूलबाग, शिन्दे की छावनी, नई सड़क सहित लश्कर क्षेत्र का लगभग आधा इलाका एक बार फिर अंधेरे में डूब गया। इसके बाद कुछ समय तक नागरिक बिजली आने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब लम्बे इंतजार के बाद भी बिजली नहीं आई तो लोगों का धैर्य टूट गया और रात करीब एक बजे भीषण गर्मी से परेशान आसपास के नागरिकों की भीड़ कॉर्मल कॉन्वेंट विद्युत उपकेन्द्र पर टूट पड़ी, जहां गुस्साए नागरिकों ने सब स्टेशन ऑपरेटर सुनील के साथ मारपीट करने के साथ ही कार्यालय में तोडफ़ोड़ कर दी। लोगों ने यहां टेलीफोन, कुर्सी, टेवल आदि तोड़कर अपना गुस्सा जाहिर किया।

बिजली आपूर्ति भी रोकी
आधी रात में कॉर्मल कॉन्वेंट विद्युत उपकेन्द्र पर पहुंची करीब एक सैकड़ा लोगों की भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उपकेन्द्र का स्विच ऑफ कर बिजली आपूर्ति भी रोक दी और धमकी दी कि जब तक हमारे इलाके की बिजली नहीं आएगी, तब तक वे अन्य इलाकों की बिजली चालू नहीं रहने देंगे। हंगामे की सूचना मिलते ही शिन्दे की छावनी जोन के सहायक यंत्री व कनिष्ठ यंत्री मौके पर पहुंचे तो गुस्साई भीड़ ने इन अधिकारियों को भी घेर लिया। हंगामा बढ़ते देख पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने बड़ी मुश्किल से नगारिकों को समझा-बुझाकर वापस लौटाया। तब कहीं जाकर विद्युत अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

फूलबाग उपकेन्द्र पर भी पहुंची भीड़
सोमवार की आधी रात को फूलबाग स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर भी आसपास के इलाकों से करीब 70-80 लोगों की भीड़ ने पहुंचकर हंगामा किया। इन नागरिकों का आरोप था कि उनके इलाके में आए दिन जानबूझ कर बिजली कटौती की जा रही है। इस पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि पावर ट्रांसफार्मर में अचानक खराबी आ जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, लेकिन गुस्साए नागरिक उनकी कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। नागरिकों की भीड़ यहां भी मारपीट और तोडफ़ोड़ करती। तब पड़ाव थाने से पुलिस बल बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने समझा बुझाकर भीड़ को वापस लौटाया।

सुबह पांच बजे आई बिजली
फूलबाग विद्युत उपकेन्द्र का पावर ट्रांसफार्मर फैल हो जाने से लश्कर क्षेत्र का लगभग आधा इलाका रात भर अंधेरे में डूबा रहा। इससे भीषण गर्मी से परेशान नागरिकों की पूरी रात करवटें बदलते हुए गुजरी। बताया गया है कि मंगलवार को दिन भर फूलबाग उपकेन्द्र के पावर ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने की कवायद चलती रही, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली थी। शिन्दे की छावनी जोन के अधिकारियों ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए काम चल रहा है, जो संभवत: बुधवार तक पूरा हो पाएगा। तब तक फूलबाग उपकेन्द्र से जुड़े इलाकों में अन्य विद्युत लाइनों से बिजली आपूर्ति दी जाएगी।

दिन में भी परेशान किया बिजली ने
सोमवार को रात भर गुल रहने के बाद बिजली ने मंगलवार को भी दिन भर परेशान किया। नई सड़क क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में सुबह नौ बजे के बाद करीब डेढ़ घण्टे और उसके बाद मध्यान्ह साढ़े तीन बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रही। उधर माधौगंज इलाके में विद्युत लाइन में बार-बार ट्रिपिंग के चलते दिन भर बिजली आती-जाती रही। इससे परेशान नागरिक विद्युत अधिकारियों को फोन लगाकर शिकायत करते रहे।

सुबह पांच बजे आई बिजली
फूलबाग विद्युत उपकेन्द्र का पावर ट्रांसफार्मर फैल हो जाने से लश्कर क्षेत्र का लगभग आधा इलाका रात भर अंधेरे में डूबा रहा। इससे भीषण गर्मी से परेशान नागरिकों की पूरी रात करवटें बदलते हुए गुजरी। बताया गया है कि मंगलवार को दिन भर फूलबाग उपकेन्द्र के पावर ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने की कवायद चलती रही, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली थी। शिन्दे की छावनी जोन के अधिकारियों ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए काम चल रहा है, जो संभवत: बुधवार तक पूरा हो पाएगा। तब तक फूलबाग उपकेन्द्र से जुड़े इलाकों में अन्य विद्युत लाइनों से बिजली आपूर्ति दी जाएगी।

Updated : 8 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top