Home > Archived > तो इसलिए अपने दस्ताने और पैड्स नीलाम करेंगे धौनी

तो इसलिए अपने दस्ताने और पैड्स नीलाम करेंगे धौनी

तो इसलिए अपने दस्ताने और पैड्स नीलाम करेंगे धौनी
X

तो इसलिए अपने दस्ताने और पैड्स नीलाम करेंगे धौनी

नई दिल्ली। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कैंसर पीड़ित बापी मांझी और दिवंगत अलीप चक्रवर्ती के परिवार की मदद करेंगे। धोनी के अलावा भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस सहित खेल की अन्य हस्तियों ने मांझी और चक्रवर्ती की मदद करने का फैसला लिया है।

11 जून को होने वाली नीलामी में इन खिलाड़ियों द्वारा दी गई चीजों की नीलामी होगी। नीलामी में मिला हुआ पैसा मांझी और चक्रवर्ती की मदद करने के लिए दिया जाएगा। हालांकि भारतीय कप्तान धोनी नीलामी के वक्त मौजूद नहीं रहेंगे क्योंकि वह टीम इंडिया के साथ जिम्मबाब्वे दौरे पर रहेंगे।

धोनी के भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, हरफनमौला क्रिकेटर साकिब अल हसन, बल्लेबाज मनीष पांडे, ब्रैड हॉग, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण करेंगे। जबकि भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री और जेजे लालपेखलुआ ने भी मदद करने का फैसला लिया। धोनी ने अपने विकेटकीपिंग दस्ताने और पैड्स दान किए और रहाणे, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, मनीष पांडे, ब्रैड हाग, झूलन गोस्वामी, सुनील छेत्री और साथी जेजे लालपेखलुआ ने अपनी-अपनी जर्सी दान की।

Updated : 7 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top