बिजली कटौती से लोगों को करना पड़ रहा है रतजगा

अब निर्माण के नाम पर हो रही है कटौती

ग्वालियर। जून की भीषण गर्मी में भी शहर में घोषित और अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है। बिजली कम्पनी ने कटौती का बहाना जरूर बदल दिया है। अब तक आवश्यक संधारण के नाम पर बिजली काटी जा रही थी, लेकिन अब फॉल्ट और निर्माण के नाम पर बिजली कटौती शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं रात को भी बार- बार बिजली गुल होने से लोगों को रतजगा करना पड़ रहा है।

यहां बता दें कि बिजली कम्पनी अपै्रल से मई अंत तक विद्युत उपकेन्द्रों, ट्रांसफार्मरों और लाइनों पर मानसून पूर्व आवश्यक संधारण का काम हर साल कराती है, जो इस बार भी कराया गया। इसके चलते दो माह तक आए दिन शहर के अलग-अलग इलाकों में चार से पांच घण्टे तक बिजली कटौती की गई।

बिजली कम्पनी अधिकारियों की मानें तो संधारण का कार्य 31 मई तक पूर्ण किया जा चुका है और अब शहर में कहीं भी संधारण कार्य के लिए परमिट नहीं दिया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि अब भी आए दिन घोषित रूप से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चार से पांच घण्टे तक लगातार बिजली कटौती की जा रही है। इसके पीछे बिजली कम्पनी के अधिकारी नवनिर्माण बता रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि 31 मई के बाद संधारण कार्य पूरी तरह बंद है। अब सड़क चौड़ीकरण में आड़े आ रहे विद्युत पोल शिफ्टिंग और नए ट्रांसफार्मर को विद्युत स्टेक्चर से जोडऩे या कहीं बड़ा फॉल्ट आने जैसे अचानक आने वाले कार्यों के लिए ही चुनिंदा क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति रोकी जा रही है।


रात में भी गुल हो रही बिजली
शहर के कई इलाकों में बिना किसी संधारण व नवनिर्माण के ही बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में रात के समय भी आधे से एक घण्टे तक के लिए बिजली गुल हो रही है। नई सड़क क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उनके इलाके में रात के समय बिजली गुल होने से लोगों की नींद खराब हो रही है। इसके अलावा किलागेट, हजीरा, चार शहर का नाका, लधेड़ी, गोल पहाडिय़ा, लक्ष्मीगंज आदि क्षेत्रों में इन दिनों सबसे ज्यादा समय तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इस संंबंध में बिजली कम्पनी अधिकारियों का कहना है कि शहर में कहीं भी अघोषित कटौती नहीं की जा रही है। अचानक ट्रांसफार्मर का डियो फैल हो जाने या लाइन में फॉल्ट होने जैसे कारणों से कभी-कभी रात में बिजली चली जाती है, जिसे रात में ठीक कर बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया जाता है।


आज इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली
विद्युत वितरण कम्पनी सात जून मंगलवार को 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पर स्थापित 5 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर में रिले बदलने के साथ मानसून पूर्व संधारण का कार्य भी कराएगी। इसके चलते 11 के.व्ही. एम ब्लॉक एवं इन्द्रा नगर विद्युत फीडरों के अंतर्गत बैरिक नम्बर 9 से 12, ऋषि बैकरी, जजेस क्वाटर, यमुना नगर, शक्ति विहार, शांति विहार, आठ दुकान, एच ब्लॉक, इन्द्रा नगर, आनंद नगर, हरनामपुर बजरिया, कुबेर आश्रम, नितिन नगर, बैरिक क्वाटर नम्बर-1 व 2 आदि क्षेत्रों में सुबह 8 से 11 बजे तक एवं 11 के.व्ही. सिंहपुर रोड व ए सैक्टर दीनदयाल नगर विद्युत फीडरों के अंतर्गत एमएस चौराहा, निबुआपुरा, मरी माता, पुरानी कचहरी, काशीपुरा, सिंहपुर रोड, न्यू विजय विहार, भिण्ड रोड, रामदयाल नगर, वायु नगर, कवि नगर, सैक्टर ए आदि क्षेत्रों में सुबह 7 से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान उक्त क्षेत्रों में लगभग सात हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

Next Story