दाऊद ने दिल्ली में हमले की रची साजिश, अलर्ट जारी
X
दाऊद ने दिल्ली में हमले की रची साजिश, अलर्ट जारी
नई दिल्ली | अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के निशाने पर राजधानी दिल्ली है। खुफियो एजेंसियों ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दाऊद ने दिल्ली को निशाना बनाने की साजिश रची है। वह दिल्ली की महत्वपूर्ण जगहों पर आतंकवादी हमला करा सकता है। अंडरवर्ल्ड डॉन दिल्ली को दहलाने की फिराक में है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों का कहना है कि दाऊद ने दिल्ली एयरपोर्ट, दिल्ली विधानसभा, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हमले की साजिश रची है। इस रिपोर्ट के बाद राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक ने कहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने दिल्ली में बम ब्लास्ट की साजिश बनाई है।
दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट का गुनहगार है जिसमें दो सौ से ज्यादा बेगुनाह लोग मारे गए थे। धमाकों से पहले से ही दाऊद और उसके परिवार ने भारत छोड़ दिया था और वो भारत के अपराधियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। भारत के ऐतराज के बावजूद पाकिस्तान में दाऊद को आईएसआई की सरपरस्ती हासिल है और वो बड़ी ठाठ से अपने भाइयों और बड़े कुनबे के साथ कराची के क्लिफटन रोड के बंगले में रहता है और वहीं से डी कंपनी चलाता है।