आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव

X
आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव
नई दिल्ली| महंगाई बढ़ने के संकेतों और वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के बढ़ते दामों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने द्वैमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा जारी करते हुए नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया।
जानकारी के अनुसार, आरबीआई ने ब्याज दरों में यथास्थिति बनाए रखा। ऐसे में अब ईएमआई में बदलाव और इसमें बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। आरबीआई ने मुख्य नीतिगत दर 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखी। रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में बदलाव नहीं किया गया। आरबीआई के अनुसार, अप्रैल के मुद्रास्फीति आंकड़े से इसकी भावी दिशा कुछ अनिश्चित हो गई है।
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि महंगाई बढ़ने की आशंका से रेट में कटौती नहीं की गई। खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हालात सुधरे तो ब्याज दरों में कटौती संभव है।
Next Story