आज से शुरू होगा मलेरिया रथ, विभिन्न क्षेत्रों में करेगा जागरुक

आज से शुरू होगा मलेरिया रथ, विभिन्न क्षेत्रों में करेगा जागरुक
X

आज से शुरू होगा मलेरिया रथ, विभिन्न क्षेत्रों में करेगा जागरुक

ग्वालियर। मलेरिया की रोकथाम के लिए हर वर्ष जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत छह जून सोमवार को मलेरिया रोग के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए मलेरिया रथ का शुभारंभ किया जाएगा। रथ का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधीश डॉ. संजय गोयल पूर्वान्ह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच करेंगे। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनोज कौरव ने बताया कि मानसून प्रारंभ होने के बाद मच्छरों के उत्पति के स्थल बढ़ जाने के कारण मलेरिया जन्य परिस्थितियां निर्मित हो जाती हैं और मलेरिया का प्रसार अधिक होने लगता है। इसी को देखते हुए पूर्व में ही रोकथाम की जाए तो इस पर नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मलेरिया रथ पहले ग्रामीण क्षेत्रों से शुरू किया जाएगा।

यह होंगी रथ में सुविधाएं
*रथ में लैब की सुविधा होगी, जिससे मरीजों की मलेरिया की जांच वहीं की जा सके गी।
* रथ में मलेरिया से संबंधित दवाएं भी रखीं जाएंगी, जो लोगों को नि:शुल्क वितरित की जाएंगी।
* इसके साथ ही रथ में उपस्थित स्टाफ लोगों को वैनर एवं पेमप्लेट के माध्यम से मलेरिया से बचाव के तरीके बताएंगे।

इन क्षेत्रों में पहले था अधिक प्रकोप
पिछले वर्ष मलेरिया का सबसे अधिक प्रकोप डबरा एवं भितरवार में रहा था। इसके साथ ही शहर में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए थे, जिनमें से ग्वालियर शहर के वार्ड क्रमांक 51, 52, 55, 56, 20, 21, 24, 29, 30 एवं 4 में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए थे।

15 से होगा एन्टी लार्वा सर्वे
डॉ. कौरव ने बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए 15 जून से एन्टी लार्वा सर्वे भी शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही उन क्षेत्रों में सबसे पहले सर्वे शुरू किया जाएगा, जिन्हें पिछले वर्ष सबसे ज्यादा हाई रिक्स क्षेत्र माना गया था। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए थे, वहां डीडीटी का छिड़काव भी किया जाएगा।
सर्वे के लिए ग्रामीण क्षेत्र में तीन-तीन सदस्यीय 50 टीम एवं शहर में 66 टीमें काम करेंगी। इसके साथ ही आशा लेवल पर लोगों को दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

पिछले वर्ष 150 लीटर पायराथान का हुआ था छिड़काव
डॉ. कौरव ने बताया कि पिछले वर्ष मलेरिया की रोकथाम के लिए 150 लीटर पायराथान दवा का छिड़वाक किया गया था। इस बार भी 80 लीटर पॉयराथान दवा मंगवा ली गई है। इसके साथ ही और दवा का आर्डर कर दिया गया है। जल्द ही दवा का पर्याप्त स्टॉक हो जाएगा।

Next Story